देहरादून, सितम्बर 22 -- देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की गत रविवार को हुई स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले में प्रोफेसर समेत चार नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सोमवार को यह मुकदमा एसआईटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर रायपुर थाने में दर्ज किया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के बाद प्रश्नपत्र हल करने में शामिल प्रोफेसर सुमन और परीक्षा में बैठे खालिद की बहन हिना को सोमवार को फिर हिरासत में लेकर पूछताछ की। वहीं खालिद की दूसरी बहन साबिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा, पुलिस ने उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के अध्यक्ष बॉबी पंवार को भी जांच के दायरे में रखा है। परीक्षा का पेपर लीक होने की बात सामने आते ही रविवार को एसएसपी अजय सिंह ने जांच के लिए एसआईटी का गठन किया। इसकी जांच...