हरिद्वार, सितम्बर 27 -- हरिद्वार, संवाददाता। यूके ट्रीपलएससी पेयर लीक मामले में पूर्व मेयर अनिता शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार और आयोग के खिलाफ पैदल मार्च निकालकर विरोध जताया। शंकराश्रम से चंद्राचार्य चौक तक पैदल मार्च के समापन पर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि भाजपा शासन में युवाओं के साथ बहुत धोखा हो रहा है। देश का भविष्य खतरे में है। पूर्व मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि सरकार युवाओं का शोषण कर रही है। उनका भविष्य खराब किया जा रहा है। पूर्व राज्यमंत्री डॉ. संजय पालीवाल, सभासद अशोक शर्मा, महेश प्रताप राणा ने कहा कि भाजपा शासन में किसी का भी भविष्य सुरक्षित नहीं है। हर वर्ग परेशान है। सरकार और आयोग की आपस में गठजोड़ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...