हरिद्वार, सितम्बर 26 -- महानगर कांग्रेस ने यूके ट्रीपलएससी पेपर लीक प्रकरण को लेकर शुक्रवार को सरकार के खिलाफ चंद्राचार्य चौक पर प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर पूरे प्रकरण में हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग उठाई। इस दौरान जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग तथा मुरली मनोहर ने कहा कि धामी सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। लगातार पेपर लीक की घटनाओं से युवाओं का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। पूर्व विधायक रामयश सिंह और महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष संतोष चौहान ने कहा कि भाजपा राज में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। वरिष्ठ नेता राजबीर सिंह और पूर्व प्रदेश महासचिव वरुण बालियान ने आरोप लगाया कि पेपर माफियाओं को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है और भाजपा नेताओं ...