देहरादून, सितम्बर 25 -- हरिद्वार। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र रावत ने पेपर लीक मामले पर सीबीआई जांच की मांग उठाई। प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि एसआईटी पर भरोसा नहीं है। यह प्रदेश सरकार के अधीन है। इससे युवाओं को न्याय कैसे मिलेगा। भाजपा बचत दिवस मना रही है लेकिन पिछले 8 वर्षों से जो लूट मचाई थी उसका जवाब कौन देगा। प्रदेश में महिला उत्पीड़न बढ़ रहा है। इस अवसर पर पूर्व विधायक रामयश सिंह, महेश प्रताप राणा, अशोक शर्मा, राजबीर सिंह, पूनम भगत, तीर्थपाल रवि, विमला पांडे, लता जोशी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...