विकासनगर, सितम्बर 24 -- यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले को लेकर विकासनगर में बुधवार को सैकड़ों युवाओं ने जनआक्रोश रैली निकालकर हाकम सिंह और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने युवाओं के भविष्य के साथ हो रहे लगातार खिलवाड़ पर आक्रोश जताया। उन्होंने पेपर दोबारा कराए जाने और मामले की सीबीआई जांच करके सभी दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसा न किया गया तो युवा बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे। यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में युवाओं का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। देहरादून में युवा बड़ी संख्या में एकत्रित्र होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। दूसरी और बुधवार को विकासनगर में भी बेरोजगार युवाओं ने पेपर लीक के खिलाफ जन आक्रोश रैली निकाली। बड़ी संख्या में युवा डाकपत्थर तिराहे पर एकत्रित हुए। वहां से उन्होंने सरकार, हाकम सिंह और पेप...