रुद्रपुर, सितम्बर 23 -- रूद्रपुर। प्रदेश में एक बार फिर प्रतियोगी परीक्षा का पेपर लीक होने पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को डीडी चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेसजनों ने भाजपा सरकार पर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की और सरकार का पुतला फूंक कर अपना आक्रोश जताया। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि भाजपा सरकार में लगातार पेपर लीक की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे बेरोजगार युवाओं का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार केवल नकल विरोधी कानून बनाने की बातें करती रही, लेकिन नतीजा सबके सामने है कि आज फिर पेपर लीक हो गया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि रोजगार देने के बजाय भाजपा सरकार युवाओं को केवल लाठियां और पानी की बौछारें दे रही है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हाकम सिंह जैसे भाजपा से जुड़े ल...