रिषिकेष, सितम्बर 26 -- यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डोईवाला एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर मामले में हस्तक्षेप करने और नकल माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराने की मांग की है। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि सरकार युवा पीढ़ी के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। प्रदेश का युवा पहले ही बेरोजगारी की मार झेल रहा है। ऐसे में परीक्षाएं पास कर सुनहरे भविष्य का सपना बुनने वाले छात्रों का भविष्य बर्बाद हो रहा है, जिसे कांग्रेस संगठन बर्दाश्त करेगा। कहा कि पेपर लीक प्रकरण से मेहनत कर तैयारी करने वाले युवाओं का मनोबल टूट गया है। इस प्रकरण से नकल माफिया निजी शिक्षण संस्थान एवं सत्...