अल्मोड़ा, सितम्बर 27 -- पेपर लीक प्रकरण को लेकर यूकेडी और छात्र संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी और अन्य छात्रों ने बैठक की। सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पेपर लीक का जिम्मेदार बताया। सीबीआई जांच कर दोषियों को सजा दिलाने की मांग की। बैठक में यूकेडी नेता कुसुम लता बौड़ाई ने राज्य में लगातार हो रहे पेपर घोटाले और भ्रष्टाचार के लिए सरकार को दोषी ठहराया। पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग की। कहा चौखुटिया घाटी से भी पेपर लीक सहित राज्य के विभिन्न समस्याओं, छात्र-छात्राओं की दिक्कतों, बेरोजगारों के हित की लड़ाई शुरू की जाएगी। इस दौरान छात्रों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। छात्रसंघ अध्यक्ष भावना, छात्रा उपाध्यक्ष बंदना कोहली, आंनद किरौला महेश, महेश तड़ियाल ने भी संबोधित किया। बैठक में बीरेंद्र मनराल, तारा सिंह , भगवत मेहरा, गुड्ड...