देहरादून, अक्टूबर 8 -- देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की भर्ती परीक्षा में कथित पेपर लीक की घटना के बाद राज्य सरकार ने जांच के लिए एकल सदस्यीय आयोग का गठन किया। इस आयोग की ओर से आज राजधानी देहरादून में जन सुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सैकड़ों प्रभावित अभ्यर्थी और बेरोजगार युवाओं ने अपनी आपबीती साझा की। युवाओं ने परीक्षा प्रक्रिया में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। आयोग को भी सवालों में लिया। पेपर निरस्त करने की मांग प्रमुख रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...