विकासनगर, सितम्बर 29 -- सहसपुर से भाजपा विधायक सहदेव पुंडीर ने कहा कि यूकेएसएसएससी का स्नातक स्तरीय पेपर लीक नहीं हुआ है। बल्कि, पेपर के सिर्फ तीन पन्ने एक सेंटर से बाहर आए हैं। हालांकि, वह इस बात का स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए कि तीन पन्ने बाहर आने पर पेपर लीक कैसे नहीं हुआ है। विधायक पुंडीर ने सोमवार को सुद्धोवाला स्थित कैंप कार्यालय में मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि छात्रों की नाराजगी को देखते हुए सरकार एसआईटी से जांच करवा रही है। उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रदेश सरकार ने ऐसे मामलो को रोकने के लिए कड़ा नकल विरोधी कानून बनाया है। इस कानून के लागू होने के बाद कई गरीब परिवारों के पात्र छात्रों को सरकारी नौकरी मिली है, जो सरकार की पारदर्शिता के कारण संभव हुआ है। विधायक ने कहा कि कुछ छात्र दिशाहीन हो गए हैं, जबकि कुछ...