रुद्रपुर, सितम्बर 24 -- सितारगंज, संवाददाता। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा का पेपर लीक होने को लेकर युवाओं में आक्रोश देखने को मिला। बुधवार को नगर के मुख्य चौक पर युवाओं ने प्रदर्शन कर शैक्षिक प्रमाणपत्रों की छाया प्रतियां जलाईं। प्रदर्शन के बाद युवा एसडीएम कार्यालय पहुंचे और आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि लाखों रुपये में सीटें बेची जा रही हैं और कठोर कानून का दावा करने वाली सरकार इस मामले में संवेदनशीलता नहीं दिखा रही है। युवाओं ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई और पुन: परीक्षा आयोजित नहीं हुई तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा। ज्ञापन के माध्यम से युवाओं ने बेरोजगारों को नि:शुल्क आवागमन सुविधा देने की भी मांग रखी। प्रदर्शन ...