अल्मोड़ा, सितम्बर 24 -- अल्मोड़ा। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा में पेपर लीक पर युवाओं का आक्रोश भड़क उठा है। आक्रोशित युवाओं ने बुधवार को चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में प्रदर्शन कर विरोध जताया। सरकार और आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जनजीत गाकर भी सरकार को चेताया। कहा कि अभ्यर्थी कई सालों तक नौकरी पाने के लिए पढ़ाई करते हैं, लेकिन उनकी मेहनत को नकल माफिया बर्बाद कर रहे हैं। प्रदर्शन में विभिन्न कोचिंगों में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं, पुस्तकालयों में पढ़ने वाले अभ्यर्थी और विभिन्न संगठन शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...