रांची, मई 8 -- रांची। झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) के अधीन संचालित संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) परीक्षा के पेपर लीक मामले में जेल में बंद कुंदन कुमार और राम निवास राय की ओर से दाखिल जमानत याचिका पर गुरुवार को सुनवाई हुई। सुनवाई सीआईडी के विशेष न्यायाधीश एसएन तिवारी की अदालत में हुई। सुनवाई पश्चात अदालत ने आदेश सुरक्षित रख लिया। अदालत अपना आदेश 15 मई को सुनाएगी। दोनों आरोपियों ने पिछले महीने जमानत की गुहार लगाते हुए याचिका दाखिल की है। दोनों 25 मार्च से न्यायिक हिरासत में है। इसी मामले के छह आरोपियों की जमानत पर आदेश शुक्रवार को आएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...