पटना, जून 23 -- बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा पेपर लीक के आरोपित डीएसपी रंजीत कुमार रजक फिर निलंबित कर दिए गए हैं। गृह विभाग (आरक्षी शाखा) ने सोमवार को इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी। दरअसल, डीएसपी रजक को करीब एक माह पहले ही निलंबन मुक्त किया गया था। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय बिहार पुलिस मुख्यालय के अधीन रहेगा और उनको मात्र जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। मालूम हो कि वर्ष 2022 में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-14 के डीएसपी रहते रंजीत कुमार रजक पर बीपीएससी पेपर लीक की संलिप्तता के आरोप लगे थे। इस मामले में आर्थिक अपराध थाने में कांड दर्ज किया गया, जिसके बाद जुलाई 2022 में उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। मार्च, 2023 से रंजीत के खिलाफ विभागीय कार्यवाही संचालित की जा रही हैं। एलपीए में पारित आदेश के...