मधुबनी, जुलाई 31 -- मधुबनी, विधि संवाददाता । सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक की साजिश में पुलिस ने वॉकी टॉकी संग दूसरे आरोपित सौरभ कुमार यादव को भी गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से कई संदिग्ध चीजें मिली हैं। सौरभ यादव के साथी प्रशांत कुमार यादव को पुलिस ने बुधवार को राजनगर रामेश्वर प्लस टू उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ गिरफ्तार किया गया था। दोनों खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं। प्रशांत ने पुलिस को बताया था कि वह इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने वाला था। उसका साथी सौरभ बाहर से उपकरण के माध्यम से उसे मदद करता। पुलिस ने दोनों से पूछताछ के बाद गुरुवार शाम अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तेज कुमार प्रसाद की अदालत में पेश किया। न्यायाधीश के समक्ष आरोपितों के पास से जब्त ...