देहरादून, अक्टूबर 2 -- UKSSSC: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) के पेपर लीक कांड के बाद आयोग ने पांच अक्टूबर को होने वाली सहकारी निरीक्षक वर्ग-टू सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) की परीक्षा स्थगित कर दी है। आयोग के अनुसार, सुरक्षा इंतजामों के अभाव यह निर्णय लिया गया है।अभ्यर्थियों के फीडबैक के बाद परीक्षा स्थगित आयोग सचिव डॉ. शिव बरनवाल ने बताया कि परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के फीडबैक के आधार पर परीक्षा स्थगित की गई है। सचिव का कहना है कि फिलहाल जो घटनाक्रम घटा है, उस हिसाब से सुरक्षा तैयारियां पूरी नहीं हो पाई हैं। इसके अलावा अभ्यर्थियों की ओर से भी इस संबंध में अनुरोध किया गया था। परीक्षा की अगली तिथि के बारे में अलग से सूचित किया जाएगा। यह भी पढ़ें- UKSSSC पेपर लीक केस की होगी सीबीआई जांच, सीएम धामी ने छात्र...