मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 2 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बेरोजगारी, पेपर लीक और भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अखिल भारतीय अभियान के तहत मंगलवार को सरैया ब्लॉक के मणिकपुर चौक पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन (एआईडीवाईओ) के बैनर तले चौक से गुजरने वाले सैकड़ों छात्र, युवाओं, किसानों, मजदूरों एवं महिलाओं ने प्रधानमंत्री के नाम तैयार आवेदन पत्र पर हस्ताक्षर किया। लोगों ने सरकार से बेरोजगारी पर रोक, परीक्षा में पारदर्शिता और सभी स्तरों पर भ्रष्टाचार खत्म करने की मांग की। अभियान का नेतृत्व एआईडीवाईओ के जिला सचिव अनिल कुमार एवं जिलाध्यक्ष रंजीत राय ने किया। मौके पर जिला कमेटी सदस्य रामबाबू राय, कन्हाई कुमार सहित कई स्थानीय युवाओं की सक्रिय उपस्थिति रही। कार्यकर्ताओं ने बताया कि यह हस्ताक्षर अभियान देशव्यापी आंदोलन ...