रांची, नवम्बर 4 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। सीआईडी ने सीजीएल परीक्षा पेपर लीक की अफवाह उड़ाने के आरोप में कोचिंग संस्थान संचालक प्रकाश पोद्दार व कुणाल कुमार सिंह को नोटिस किया है। कुणाल कुमार सिंह को बुधवार की सुबह सीआईडी मुख्यालय में जांच पदाधिकारी के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है। सीजीएल पेपर लीक की अफवाह फैलाने की शिकायत जेएसएससी ने की थी। जेएसएससी के द्वारा दर्ज कराए गए केस में वित्त विभाग के एसओ संतोष मस्ताना को पूर्व में सीआईडी गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पेपर लीक का आरोप लगा प्रकाश पोद्दार समेत अन्य ने हाईकोर्ट में सीबीआई जांच की याचिका की थी। याचिका पर सुनवाई पूरी हो चुकी है, इस मामले में कोर्ट का फैसला आना है। वहीं, कुणाल प्रताप सिंह भी सीजीएल परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने का दावा करते रहे हैं। परीक्षा रद्द कराने की मांग क...