मुजफ्फर नगर, मई 13 -- शहर के भोपा रोड पर स्थित सिल्वर टोन पल्प एंड पेपर मिल में 27 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग में करोडों रुपए का नुकसान होना बताया गया है। पिछले 27 घंटे में मेरठ, सहारनपुर, शामली व जनपद की गाडियों के साथ दमकल विभाग के अधिकारी व कर्मचारी जुटे रहे। दमकल विभाग की मंगलवार शाम 4 बजे पेपर मिल से बाहर निकली। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सोमवार दोपहर एक बजे भोपा रोड पर स्थित सिल्वर टोन पल्प एंड पेपर मिल के यार्ड में पडे वेस्ट पेपर में आग लग गयी थी। हवा के कारण आग लगातार विकराल रुप धारण करती रही। सीएफओ अनुराग कुमार जनपद की पांच गाडियां लेकर मौके पर पहुंचे। आग के विकराल रुप को देखते हुए पेपर मिलों के 10 टैंकरों को भी मौके पर बुला लिया गया। शाम के समय आग की स्थिति को देखते हुए मेरठ से दो गाडी, देवबंद स...