मुजफ्फर नगर, मई 12 -- शहर के भोपा रोड स्थित सिल्वर टोन पल्प एंड पेपर मिल के वेस्ट पेपर यार्ड में भयंकर आग लग गई। दोपहर को लगी आग देर शाम तक भी नहीं बुझ पाई। आग पर काबू पाने में स्थानीय दमकल विभाग व प्रशासन के पसीने छूट गए। बढ़ती हुई आग पर काबू पाने के लिए मेरठ सहित तीन स्टेशनों से दमकल विभाग की अतिरिक्त टीम अपनी गाड़ियां लेकर पहुंची। पेपर मिल कर्मचारी सहित दमकल विभाग की टीम देर शाम तक आग पर काबू पाने में लगे रहे। इस घटना में पेपर मिल का एक कर्मचारी झुलस गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। आग लगने से पेपर मिल मालिक को पांच करोड़ से अधिक का नुकसान होना बताया जा रहा है। भीषण गर्मी और हवाओं की लहरों के बीच सिल्वर टोन पल्प एंड पेपर मिल में सोमवार की दोपहर करीब दो बजे आग लग गई। आग की चिंगारी हवा के चलते कुछ ही देर में शोला बन गई। आग बढ़ती दे...