काशीपुर, अप्रैल 18 -- काशीपुर संवाददाता। पेपर मिल के अंदर दीवार पर पुताई कर रहे पेंटर अचानक से नीचे गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यूपी के जिला मुरादाबाद के थाना भगतपुर के गांव सकतपुर निवासी शिवम कुमार (26) पुत्र समरपाल सिंह आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम गिरधई स्थित एक पेपर मिल में लगभग एक साल से काम कर रहा था। बीते गुरुवार को वह ड्यूटी पर आया और मिल परिसर में लगभग 35-40 फीट ऊंची रेलिंग पर चढ़कर शाम लगभग पौने पांच बजे पेटिंग कर रहा था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान अचानक संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। मिल कर्मी व प्रबंधन उसे मुरादाबाद रोड स्थित निजी अस्पताल ले गए। बताया जा रहा है कि यहां वेंटिलेटर खाली नहीं होने पर परिजन एलडी भट्ट उपजिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां इल...