मुजफ्फर नगर, अगस्त 25 -- मुजफ्फरनगर। सिखेडा थाना क्षेत्र के जौली रोड स्थित कृष्णाचंल पेपर मिल में शनिवार देर रात हादसा हो गया। बायलर से जुड़ी पाइप लाइन की पैकिंग फटने से खोलता पानी मजदूरों पर गिर गया। हादसे में चार मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। चारों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो को गंभीर हालत में मेरठ रेफर कर दिया गया। जौली रोड पर कृष्णांचल पेपर मिल में शनिवार रात मजदूर काम रहे थे। रात करीब साढ़े दस बजे बायलर से जुड़ी पाइप लाइन की पैकिंग फट गई और खोलता पानी कर्मचारियों पर गिर गया। इससे वहां अफरातफरी मच गई। हादसे में चार मजदूर शेषराज निवासी कादीपुर थाना भोपा, चंद्रभान निवासी भगवानपुरी थाना सिखेडा, सचिन निवासी रहकडा थाना भोपा व सचिन नायक निवासी रोरिया थाना पटियाली जनपद कासगंज झुलस गए। सिखेडा थाना प्रभारी योगेन्द्र शर्मा ने बताय...