देवरिया, फरवरी 27 -- देवरिया, निज संवाददाता।सदर कोतवाली क्षेत्र के देवरिया पेपर मिल में काम करने के दौरान शेड से गिरने से मिल के बिजली विभाग के एक कर्मचारी गंभीा रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान सोमवार की रात मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। मौत की खबर से पत्नी व बच्चों चित्कार उठे। सदर कोतवाली क्षेत्र के देवरिया पेपर मिल में शहर के निकट के कतरारी निवासी नगीना गौतम (50) पुत्र दुखी गौतम काम करता था। वह मिल के बिजली विभाग में तैनात था। सोमवार को वह मिल के शेड पर काम कर रहा था। दस दौरान फोन आने पर वह बात करते हुए शेड पर टहलने लगा। शेड पर अंदर प्रकाश जाने को कुछ जगहों टीन की प्लास्टिक लगाया गया था। मोबाइल पर बात करने ...