मुजफ्फर नगर, जून 2 -- सिखेड़ा क्षेत्र में गांव बहादुरपुर मोड़ के पास दो बाइक सवार पांच बदमाशों ने तमंचे के बल पर पेपर मिल कर्मचारी से बाइक, नकदी व मोबाइल लूट लिया। पुलिस ने अज्ञात पांच बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिला मेरठ के थाना दौराला के गांव रैदासपुरी निवासी सचिन पुत्र महावीर सिखेड़ा क्षेत्र के गांव निराना में स्थित हनुमत पेपर मिल में नौकरी करता है। शनिवार की देर शाम को वह अपनी डयूटी कर बाइक द्वारा अपने गांव जा रहा था। रास्ते में बहादुरपुर मोड़ के पास दो बाइक सवार पांच बदमाशों ने तमंचों के बल पर उसको रोक कर बाइक, नकदी व मोबाइल लूटकर फरार हो गए। इस संबंध में थाना सिखेड़ा पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...