रामपुर, दिसम्बर 17 -- क्षेत्र में एक पेपर मिल का जर्जर टीन शेड गिरने से उसके नीचे काम कर रहे पांच मजदूर दबकर घायल हो गए। घटना प्रकाश में न आने पाए इसके लिए प्रबंधन तंत्र मामले को दबाने के प्रयास में लग गया। नैनीताल हाईवे स्थित गांव ईसानगर में कई वर्ष पुराना एक पेपर मिल संचालित है। इस मिल में क्षेत्र के अलावा अलग अलग जनपदों के लोग भी मजदूरी करते हैं। बीते मंगलवार की रात मिल संचालित था, तभी अचानक मिल का एक जर्जर टीन शेड भर भराकर नीचे गिर गया। टीन शेड गिरने से उसके नीचे काम कर रहे पांच मजदूर दब गए। इस घटना से मिल में हड़कंप मच गया तथा अफरा तफरी की स्थिति पैदा हो गई। प्रबंधन तंत्र ने आनन फानन में टीन शेड के मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकलवाया। साथ ही घायलों को इलाज के लिए पहले स्थानीय और फिर वहां से उत्तराखंड बार्डर स्थित एक अस्पताल ले गए। ...