हल्द्वानी, जून 14 -- हल्द्वानी। लालाकुआं के पेपर मिल कर्मी की विषाक्त पदार्थ गटकने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार लालकुआं फैक्ट्री कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय राजेंद्र यादव पेपर मील में कर्मचारी थे। शुक्रवार को राजेंद्र ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें एसटीएच लेकर पहुंचे। जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। कर्मचारी के आत्मघाती कदम उठाने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। मेडिकल चौकी इंचार्ज भूपेंद्र मेहता ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...