मेरठ, अप्रैल 26 -- इंचौली। नंगलाशेखू रोड स्थित न्यू बोनांजा इंडिया लिमिटेड पेपर फैक्ट्री में शुक्रवार को आग लगने से हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। मुजफ्फरनगर निवासी दीपक गोयल की नंगलाशेखू रोड पर पेपर फैक्ट्री है। शुक्रवार सुबह छह बजे अचानक से फैक्ट्री के स्टोर रूम में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। फैक्ट्री के अंदर से उठते धुएं और आग के गुबार को देख सैनी गांव के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में स्टोर रूम में रखा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। बताया गया कि फैक्ट्री के स्टोर रूम में रखे कंप्यूटर के सीपीयू फटने के कारण आग लगी।

हिंदी हिन्दुस्तान ...