मैनपुरी, जुलाई 12 -- शहर के कचहरी रोड स्थित सेंट मेरीज स्कूल में पेपर बैग डे एक्टिविटी करवाई गई। शिक्षिका अंशिका ने बताया कि 12 जुलाई को पेपर बैग डे मनाने का उद्देश्य वातावरण और जीव-जंतुओं को सुरक्षित रखना है। पेपर पर्यावरण मित्र होता है, हमें पॉली बैग का प्रयोग नहीं करना चाहिए। सभी कक्षाओं में पेपर बैग मेकिंग एक्टिविटी कराई गई। क्लास नर्सरी व केजी वन के छात्रों को शिक्षिका स्वाति श्रीवास्तव, कनिका, अनुराधा, सना सिद्दीकी ने डैमो द्वारा बताया कि पेपर बैग हम कैसे बनाते है और हमें पेपर बैग व कपड़े के बने बैग का यूज करना चाहिए। कक्षा केजी-टू की शिक्षिका अनामिका, साधना राजपूत, शीतल ने बच्चों को पेपर बैग बनाना सिखाया। साथ ही क्लास एक के बच्चों को भी अध्यापिका भावना त्रिपाठी, अंशिका राजपूत, रूबी जालान आदि ने पेपर बैग बनाना सिखाया। एक्टिविटी एसोसि...