उन्नाव, दिसम्बर 22 -- बांगरमऊ। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को अलग-अलग इलाकों में हुए सड़क हादसों ने परीक्षा देने जा रहे छात्रों की मुश्किलें बढ़ा दीं। इन हादसों में एक छात्रा सहित कुल पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें गंभीर हालत में सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के जिरिकपुर गांव निवासी 18 वर्षीय प्रीति अपने 14 वर्षीय भाई प्रिंस के साथ गौतम बुद्ध महाविद्यालय में स्नातक की परीक्षा देने जा रही थी। संडीला मार्ग पर सहदानी मोड़ के पास एक ई-रिक्शा ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे दोनों भाई-बहन घायल हो गए। इसी क्रम में मुस्तफाबाद गांव निवासी सचिन पुत्र रमेश अपने दोस्तों-रूरी सादिकपुर गांव निवासी रामू पुत्र रामनाथ और राज पुत्र कमलेश-के साथ बाइक से परीक्षा देने जा रहा था। लखनऊ मार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने उनकी बा...