कन्नौज, मार्च 9 -- छिबरामऊ, संवाददाता। क्षेत्र के अहिरूआ राजारामपुर के एक युवक ने घर वालों द्वारा परीक्षा देने के लिए बाइक न दिए जाने से नाराज होकर फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। समय रहते उसे बचा लिया गया और इलाज के लिए सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया। अहिरूआ राजारामपुर गांव निवासी पप्पू कठेरिया मेहनत मजदूरी करते हैं। उनका बेटा शिवम कठेरिया इंटरमीडिएट का छात्र है। वह नगर के विमला देवी विद्यालय में पढ़ता है। इस विद्यालय का परीक्षा केंद्र कुंवरपुर कंडौली स्थित कॉलेज को बनाया गया है। शनिवार को शिवम की रसायन विज्ञान की दोपहर 2 बजे से परीक्षा थी। परीक्षा देने जाने के लिए उसने घरवालों से बाइक मांगी थी। परिजनों ने बाइक देने से मना कर दिया। इस बात से वह क्षुब्ध हो गया और घर के बाहर जाकर उसने एक पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास...