लखीमपुरखीरी, फरवरी 25 -- थाना निघासन क्षेत्र के एक गांव निवासी बुजुर्ग अपने पोते को 12 वीं की परीक्षा दिलाकर वापस घर लौट रहे थे, रास्ते में सड़क हादसे का शिकार हो गए। घटना में बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि पोता घायल हो गया। थाना निघासन क्षेत्र के गांव गुलरीपुरवा निवासी 70 वर्षीय राम शंकर सोमवार को त्रिकौलिया से अपने पोते शिवम को 12वीं की परीक्षा दिलाकर बाइक से वापस लौट रहे थे। निघासन ढखरेवा रोड स्थित जैसे ही वह रकेहटी के पास पहुंचे थे कि अचानक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। हादसे में राम शंकर की मौत हो गई जबकि उनका पोता शिवम घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घायल को बिजुआ सीएचसी लेकर गए। यहां से डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में डाक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए शिवम को लखनउ रेफर कर दिया...