नोएडा, अक्टूबर 7 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। शहर के उद्योग विहार में सोमवार की देर रात पेपर के स्ट्रॉ बनाने वाली कंपनी में भीषण आग लग गई। कंपनी में काम कर रहे दो कर्मचारियों ने बाहर भागकर अपनी जान बचाई। आग इतनी भयावह थी कि कुछ ही देर में पूरी कंपनी को अपनी चपेट में ले लिया। दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि सोमवार की रात करीब 3:00 बजे सूचना मिली कि उद्योग विहार स्थित पेपर के स्ट्रॉ बनाने की कंपनी में आग लग गई है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंचीं, लेकिन आग काफी फैल चुकी थी। इसके बाद 15 दमकल गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना के समय कंपनी में दो कर्मचारी मौजूद थे। दरअसल, रा...