हाथरस, जून 4 -- - कोतवाली सदर इलाके के तरफरा स्थित ओम पेपर इंडस्ट्री में शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा - आग से फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों में मची अफरा-तफरी, मौके पर लगी भीड़ - लोगों की मदद से फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने करीब ढाई घंटे में पाया आग पर काबू फोटो- हाथरस, संवाददाता। शहर से सटे गांव तरफरा स्थित पेपर कप रॉमैटेरियल की फैक्ट्री में मंगलवार शाम शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया। स्थानीय लोगों की मदद से फायर ब्रिगेड कर्मियों ने करीब ढाई घंटे में आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर ने हादसे की जानकारी ली। आगरा के कमला नगर निवासी अनिकेत गुप्ता पुत्र आनंद गुप्ता की कोतवाली सदर क्षेत्र के गांव तरफरा से आगे खेतों में ओम पेपर इंडस्ट्र...