नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- नई दिल्ली, का.सं.। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में पुरानी रंजिश के चलते दो दोस्तों पर पेपर कटर से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शनिवार को आरोपी तौहीद और अजहर अली को गिरफ्तार कर लिया। अजहर पर पहले से दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। उनकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल पेपर कटर भी बरामद कर लिया गया है। डीसीपी आशीष मिश्रा के मुताबिक, गुरुवार देर रात करीब 1:36 बजे कबीर नगर में 33 फुटा रोड पर दो युवकों पर धारदार हथियार से हमले की सूचना मिली। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, जबकि 30 वर्षीय शाजेब और 27 वर्षीय शैद को उपचार के लिए जीटीबी अस्पताल भेजा गया था। जांच में पता चला कि रात 11:30 बजे झगड़े के दौरान दोनों आरोपियों ने पीड़ितों पर पेपर कटर से वार कर दिया। तकनीकी निगरानी और स्थानीय सूत्रों की ...