मिर्जापुर, फरवरी 19 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले में 24 फरवरी से होने वाली यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र आउट होने की दुश्वारियों से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं। वैसे तो पेपर लीक की घटना को रोकने के लिए बेहद चौंकस बंदोबस्त किए गए हैं। फिर भी नकल माफिया प्रदेश के किसी भी जनपद में पेपर लीक कराने जैसी नापाक मंसूबे में सफल हो भी जाते हैं तो उस दिन की परीक्षा को टालने की बजाय तत्काल प्रश्नपत्र बदल दिए जाएंगे। यूपी बोर्ड के सचिव ने पहले से अतिरिक्त प्रश्नपत्रों की व्यवस्था की है। अतिरिक्त प्रश्नपत्र प्रत्येक परीक्षा केंद्र के स्ट्रांगरूम के चौथी आलमारी में सुरक्षित रखवाया जाएगा। जिसे माध्यमिक शिक्षा परिषद के आदेश के बगैर छुआ तक नहीं जा सकेगा। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता मे...