हिन्दुस्तान ब्यूरो, नवम्बर 28 -- बिहार विधानसभा के अंदर सदन में विधायकों की सीटों पर नया टैब लगाया गया है। अब विधायक टैब से ही सवाल और पूरक पूछेंगे। सदन के अंदर कागज का प्रयोग न के बराबर होगा। नेवा योजना के तहत विधानसभा की कार्यवाही में भी कागज के इस्तेमाल को खत्म किया जा रहा है। 18वीं बिहार विधानसभा में चुनकर आए नए सदस्यों को यह नई व्यवस्था तोहफा के रूप में मिलने जा रही है। शुक्रवार को इसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण में दिखीं। सभी विधायकों की सीट पर टैब लगाने का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। विधानपरिषद में पहले ही यह काम हो चुका है। विधानपरिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा है कि विधानमंडल सत्र को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध हो। शुक्रवार को सत्र के दौरान सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था, चिकित्सा, सफाई, पार्किंग सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं ...