रिषिकेष, फरवरी 14 -- राज्य सरकार की पेपरलेस रजिस्ट्री की प्रक्रिया का विरोध तेज हो गया है। शुक्रवार को पेपरलेस रजिस्ट्री के विरोध में ऋषिकेश के अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया। साथ ही सरकार की इस कवायद के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। वहीं कार्य बहिष्कार के चलते जमीनों की रजिस्ट्री नहीं होने से लोगों को दिक्कत झेलनी पड़ी। शुक्रवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सजवाण की अगुवाई में अधिवक्ता विधि भवन में एकत्र हुए। उन्होंने रजिस्ट्री की पेपरलेस प्रक्रिया के विरोध में प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी भी की। इस दौरान सजवाण ने सरकार की पेपरलेस रजिस्ट्री प्रक्रिया का विरोध करते हुए कहा कि यह न तो आमजन के हित में है और न ही अधिवक्ताओं के ही हित में है। सरकार को इस तरह की किसी भी कवायद से पूर्व अधिवक्ताओं से रायशुमारी करनी चाहिए थी...