रिषिकेष, मार्च 12 -- यूसीसी कानून और पेपरलेस रजिस्ट्री को लेकर परवादून बार एसोसिएशन डोईवाला के अधिवक्ताओं का विरोध जारी है। अधिवक्ताओं ने बुधवार को भी न्यायिक और राजस्व कार्यों से कार्य बहिष्कार रखा। बुधवार को परवादून बार एसोसिएशन डोईवाला के अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार किया। बार एसोसिएशन के सचिव मनोहर सिंह सैनी ने कहा कि यूसीसी कानून और पेपरलेस रजिस्ट्री को लेकर पूर्णरूप से कार्य बहिष्कार किया गया है। सरकार द्वारा पेपरलेस रजिस्ट्री को लागू कर अधिवक्ताओं की भूमिका को खत्म करने की साजिश की जा रही है। जिससे अधिवक्ताओं के के ऊपर रोजी रोटी का संकट है। कम एक अधिवक्ता के ऊपर लगभग पांच सदस्यों का परिवार पलता है। इस प्रकार से देहरादून जिले के अंतर्गत लगभग छह हजार अधिवक्ता है और इनमें से अधिकतर अधिवक्ता राजस्व न्यायालय एवं रजिस्ट्री का कार्य करते ...