बिहारशरीफ, जून 29 -- पेपरलेस निबंधन के खिलाफ दस्तावेज नवीसों का राजगीर में महाजुटान बोले-एक तरफ रोजगार, दूसरी तरफ हमें बना रहे बेरोजगार जमाबंदी की अनिवार्यता और नई ऑनलाइन प्रक्रिया का किया विरोध सरकार से रोजगार बचाने की लगाई गुहार, दी सड़क से सदन तक आंदोलन की चेतावनी। फोटो: दस्तावेज: राजगीर में रविवार को आयोजित राज्यस्तरीय सम्मेलन में अपनी मांगों को लेकर मंथन करते बिहार भर से जुटे दस्तावेज नवीस। राजगीर, निज प्रतिनिधि। जमीन की रजिस्ट्री को पूरी तरह पेपरलेस बनाने की सरकारी प्रक्रिया और जमाबंदी की अनिवार्यता जैसे नियमों के खिलाफ बिहार भर के दस्तावेज नवीसों (कातिबों) ने रविवार को राजगीर में हुंकार भरी। जिले की तीनों शाखाओं (बिहारशरीफ, राजगीर, हिलसा) के तत्वावधान में आयोजित इस राज्यस्तरीय सम्मेलन में जुटे सैकड़ों कातिबों ने एक स्वर में सरकार क...