मधुबनी, जनवरी 9 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। अनुमंडल के सभी चारो प्रखंडों एवं नगर पंचायत कार्यालय को पेपरलेस कर दिया गया है। पेपरलेस कार्य व्यवस्था से कार्यों के निस्तारण में पारदर्शिता रहेगी। संचिकाओं को निपटाने में सहुलियतें मिलेगी। एसडीओ शारंग पाणि पाण्डेय ने तत्काल प्रभाव से सभी प्रखंड एवं अंचलाधिकारी को इस व्यवस्था के तहत कायों को निष्पादित करने को कहा है। एसडीओ ने कहा कि सरकार के इस निर्देशित व्यवस्था से संचिकाओं एवं फाइलों की ऑनलाइन ट्रैकिंग करने में सहुलियत होगी। संचिका निष्पादित करने वालों की पूर्ण जवाबदेही निर्धारित रहेगी। इसके लिए सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आईडी और पासवर्ड उपलब्ध करा दिया गया है। अनुमंडल के सभी 89 पंचायतों एवं नगर पंचायत में ई ऑफिस के माध्यम से डिजिटली कार्य करने से सरकार की राजस्व में बचत होगी । ई ऑफिस म...