रिषिकेष, सितम्बर 28 -- यूकेएसएसएससी पेपरलीक मामले को लेकर चल रहे बेरोजगार संघ के आंदोलन को राज्य आंदोलनकारियों ने समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द बेरोजगार संघ की मांगों पर कार्यवाही करते हुए पेपरलीक प्रकरण में सीबीआई जांच करानी चाहिए। रविवार को नगर निगम के स्वर्ण जयंती सभागार में राज्य आंदोलनकारियों की बैठक हुई। राज्य निर्माण सेनानी के अध्यक्ष डीएस गुसाईं ने कहा कि उत्तराखंड में अव्यवस्थाओं का अंबार लग चुका है। बेरोजगारों के धरने पर उल्टी सीधी बयानबाजी की जा रही है, जो कि चिंताजनक है। कहा कि उत्तराखंड में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। कहा कि राज्य आंदोलनकारियों ने बेरोजगार संघ को पेपरलीक के मामले में पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है तथा राज्य सरकार से युवाओं को न्याय देने की मांग की गई है। कहा कि उत्तराखंड के बेरोजगार य...