लखनऊ, जुलाई 8 -- लखनऊ, संवाददाता नाका में पेन ड्राइव खरीदने आए दो दोस्तों को बियर विक्रेता समझकर लोगों ने पिटाई कर दी। विरोध पर पथराव कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर नाका पुलिस तीन नामजद व पांच अज्ञात के खिलाप मुकदमा दर्ज कर जाचं कर रही है। आलमबाग समर विहार निवासी जय मखीजा के मुताबिक सोमवार रात वह नाका इलाके में दोस्त के साथ पेन ड्राइव खरीदने आए थे। देर रात वह मोहन होटल के पास किसी का आने का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान दो स्कूटियों पर सवार छह युवक आए उनसे पूछने लगे की यहां बियर मिलती है। उनके द्वारा मना करने पर युवक स्कूटी से चले गए। कुछ ही देर बाद आरोपित वापस लौटकर आए। उसमें से पूछा कि बियर खरीदने के लिए खड़े हो। मना करने पर आरोपितों ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया और पिटाई कर दी। विरोध पर आरोपित पथराव करते हुए भाग निकले। इंस्पेक्टर नाका के मु...