धनबाद, जुलाई 22 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पेन क्लीनिक में जोड़ों के दर्द से निजात के लिए इंट्रासिनोवियल प्रासिड्योर की शुरुआत की गई है। सोमवार को पेन क्लीनिक के नोडल पदाधिकारी डॉ पीयूष सेंगर ने घुटनों के दर्द से जूझ रही 40 वर्षीय महिला का इलाज इस नई तकनीक से किया। महिला पिछले छह महीनों से तेज दर्द से परेशान थी। डॉ सेंगर ने बताया कि फिलहाल महिला को घुटना रिप्लेसमेंट की जरूरत नहीं थी। इस प्रक्रिया के तहत घुटने में स्टेरॉयड का इंजेक्शन दिया गया, जिससे मरीज को तीन-चार वर्षों तक राहत मिलेगी। आवश्यकता पड़ने पर प्रक्रिया दोहराई जा सकती है। उन्होंने कहा कि हर दर्द के लिए सर्जरी जरूरी नहीं होती। पेन क्लीनिक में मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध है, लेकिन इसके लिए लोगों को जागरूक होना होगा। जल्द ही यहां ऑपरेशन थिएटर भी संचा...