गोपालगंज, जून 12 -- पिछले माह आयोजित जिला सम्मेलन के आय-व्यय का किया गया विवरण पेश फेडरेशन के राष्ट्रीय वित्त सचिव के आकस्मिक निधन पर व्यक्त किया गया शोक गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला पेन्शनर्स एसोसिएशन, गोपालगंज शाखा की कार्य समिति की बैठक बुधवार को संगठन के अध्यक्ष रामेश्वर सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पिछले माह आयोजित जिला सम्मेलन के आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया। जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। बैठक में आगामी आंदोलनों को लेकर भी अहम निर्णय लिए गए। सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से 9 जुलाई को अराजपत्रित कर्मचारी संघ व ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर आयोजित एक दिवसीय हड़ताल को समर्थन देने का प्रस्ताव पारित किया। 15 जुलाई को अखिल भारतीय पेंशनर्स फेडरेशन के आह्वान पर एक दिवसीय रैली व प्रदर्शन में शामिल होने का निर्णय लिया...