नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- Penny stock deep diamond: बाजार में बिकवाली के बावजूद शुक्रवार को कुछ पेनी कैटगरी के शेयर पर निवेशक टूट पड़े। ऐसा ही एक शेयर- दीप डायमंड इंडिया है। इस कंपनी के शेयर में 5% का अपर सर्किट लगा। बीएसई पर यह पेनी शेयर 5% तक उछलकर 52-सप्ताह के नए उच्चतम स्तर Rs.7.89 पर पहुंच गया। मई 2025 में शेयर की कीमत 3.55 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।शेयर में तेजी की वजह? दीप डायमंड इंडिया के शेयर की कीमत में आई तेजी को मजबूत ट्रेडिंग वॉल्यूम का सपोर्ट मिला है। 24 अक्टूबर 2025 को स्टॉक एक्सचेंजों पर इस कंपनी के लगभग 23 लाख इक्विटी शेयरों का कारोबार हुआ जबकि इसके एक महीने के औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम 19 लाख शेयरों का था। बता दें कि पिछले सप्ताह दीप डायमंड इंडिया के निदेशक मंडल ने एआई-आधारित स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में प्रस्तावित ...