नई दिल्ली, जुलाई 7 -- एक समय पेनी स्टॉक रहा आयुष वेलनेस अब अपने लाइफ-टाइम हाई पर पहुंच गया है। आयुष वेलनेस के शेयर सोमवार को BSE में 2 पर्सेंट के उछाल के साथ 223.90 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पैकेज्ड फूड्स इंडस्ट्री से जुड़ी इस मल्टीबैगर कंपनी के शेयरों में दो साल में 12,842 पर्सेंट की जोरदार तेजी आई है। आयुष वेलनेस के शेयरों ने दो साल में 1 लाख रुपये के निवेश को 1 करोड़ रुपये से ज्यादा बना दिया है। आयुष वेलनेस के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 16.80 रुपये है। 1 लाख रुपये के बना दिए 1.29 करोड़ रुपयेआयुष वेलनेस (Aayush Wellness) के शेयर 7 जुलाई 2023 को 1.73 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 7 जुलाई 2025 को 223.90 रुपये पर बंद हुए हैं। आयुष वेलनेस के शेयरों ने दो साल में 12842 पर्सेंट का तगड़ा रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 7 जुलाई 2023 को आयुष व...