नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- Penny Stock: पोजीशनल निवेशकों को करोड़पति बनाने वाली कंपनी Izmo Limited के शेयर सोमवार को फोकस में रहेंगे। कंपनी ने निवेशकों को 12 साल में धुंआधार रिटर्न दिया है। अगस्त 2030 से अबतक इस पेनी स्टॉक की कीमतों में 12200 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। ऐसे में अगर किसी निवेशक ने एक लाख रुपये का दांव लगाया होगा तो उसका इंवेस्टमेंट बढ़कर 1.23 करोड़ रुपये हो गया होगा।क्या है कंपनी का प्लान? एक दिसंबर को कंपनी ने दी जानकारी में बताया था कि सेमीकंडक्टर पैकेजिंग और ओप्टोइलेक्ट्रॉनिक सॉल्यूशंस तक विस्तार करेगी। कंपनी भविष्य की नई संभावनाओं की तरफ देख रही है। कंपनी ने उम्मीद जताई है कि 2030 तक 14 प्रतिशत सीएजीआर रह सकता है। यह भी पढ़ें- SME IPO की डिमांड में कमी, 2 दिन में महज 23% ही भरा, GMP भी जीरोशेयरों का कैसा रहा है ट्र...