नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- Penny Stock: पेनी स्टॉक हर्षिल एग्रोटेक लिमिटेड (Harshil Agrotech Ltd) ने बोनस शेयर देने का फैसला किया है। कंपनी निवेशकों को 10 बोनस शेयर देगी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान शनिवार को कर दिया गया है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस स्टॉक के विषय मेंइसी महीने है रिकॉर्ड डेट कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया है कि 32 शेयर पर योग्य निवेशकों को 10 शेयर बोनस दिया जाएगा। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने 10 अक्टूबर की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी जिन योग्य निवेशकों के पास इस दिन रहेंगे उन्हें बोनस इश्यू का फायदा होगा। यह भी पढ़ें- Tata Capital या फिर LG India, कौन जीतेगा IPO की बाजी, किसका GMP ज्यादाशेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा? शुक्रवार को बाजार के बंद होने के समय पर Harshil Agrotech Ltd के शेयर 4 प्रत...