नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- Penny Stock: मंगलवार को एक बार फिर से पेनी स्टॉक हर्सिल एग्रोटेक (Harshil Agrotech) के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में 5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। यह स्टॉक आज 5 प्रतिशत की उछाल के बाद 1.51 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। कंपनी के शेयरों में इस हलचल के पीछे की वजह बोर्ड की मीटिंग है। जोकि इसी हफ्ते होगी। बता दें, कंपनी के शेयरों में बीते 5 कारोबारी दिन से लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। यह भी पढ़ें- IPO ने दिया झटका, पहले दिन ही टूटकर 108 रुपये पर आया शेयर, निवेशक निराश5 सितंबर को है बोर्ड की मीटिंग हर्सिल एग्रोटेक की बोर्ड की मीटिंग 5 सितंबर को प्रस्तावित है। इस मीटिंग में कंपनी की तरफ से डिविडेंड, बोनस शेयर आदि पर फैसला किया जा सकता है। इसके अलावा चेयरमैन की मंजूरी से बिजनेस से जुड...