नई दिल्ली, जुलाई 1 -- Multibagger penny stock: आईटी सेक्टर से जुड़ी कंपनी- ब्लू क्लाउड सॉफ्टेक सॉल्यूशंस के शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी है। इस शेयर में बीते दो हफ्ते से 2% का अपर सर्किट लग रहा है। मंगलवार को भी इस शेयर में अपर सर्किट लगा और भाव 32.78 रुपये पर पहुंच गया। इसी साल अप्रैल के महीने में शेयर की कीमत 14.95 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। वहीं, शेयर के 52 हफ्ते का हाई 130.50 रुपये है। यह शेयर का भाव पिछले साल जुलाई महीने में था।कंपनी को मिली गुड न्यूज ब्लू क्लाउड सॉफ्टेक सॉल्यूशंस के शेयर की कीमत में बढ़ोतरी ऐसे समय में हुई है जब कंपनी ने 9.36 मिलियन डॉलर की तटीय निगरानी परियोजना हासिल करने की घोषणा की। वैश्विक सुरक्षा और निगरानी बाजार में मौजूदगी का विस्तार करते हुए कंपनी ने संयुक्त राज्य अमेरिका में अपने क्लाइंट के ...